गृह मंत्रालय पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार करेगा..

108

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडियाकर्मी बनकर हत्या करने वाले तीन हमलावरों के मद्देनजर केंद्र ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगा।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान हत्या कर दी

दरअसल उन्होंने बताया कि प्रयागराज में शनिवार रात अहमद और उसके भाई अशरफ की पत्रकारों के भेष में आए तीन हमलावरों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हत्या कर दी। शनिवार की रात मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने दोनों भाइयों की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें जांच के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.