दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आया बीजेपी का ऑफर, कहा ‘मैं महाराणा प्रताप का वंशज, सर कटा लूंगा लेकिन झुकूँगा नहीं’

549
manish sisodiya
manish sisodiya

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह एक ट्वीट करके सनसनीखेज ऐलान किया. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि उनके पास बीजेपी में शामिल होने का ऑफर आया है. उन्होने ट्वीट किया, ‘मेरे पास भाजपा का मैसेज आया है- ‘आप’ तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे सीबीआई -ED के मामले बंद करवा देंगे.’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी को वार्निंग देते हुए अपने निर्दोष होने की बात कही और कहा कि उन्हें जो भी करना है, वो कर लें. उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरा बीजेपी को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.