मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लगा झटका, न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ाई गई..

137
manish sisodiya
manish sisodiya

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आबकारी नीति को लेकर धनशोधन से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी. पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत ले जाए जाने के दौरान सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी कोशिश कर लें अरविंद केजरीवाल का काम नहीं रोक पाएंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया

सिसोदिया ने अदालत से निकलते वक्त कहा कि मोदी जी जितनी कोशिश कर ले, लेकिन केजरीवाल के काम को दिल्ली में रोक नहीं पाएंगे. राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राष्ट्रीय राजधानी में कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.