लखनऊ एअरपोर्ट पर हादसा होते-होते बचा, पायलट ने दिखाई समझदारी

455

एक पक्षी जो आज एक विमान में बैठे 148 यात्रियों की धड़कनें बढ़ने का कारण बन गया. विमान के इंजन से पक्षी टकरा गया और इस कारण प्लेन की लैंडिंग कर दी गई. इसके बाद बराए हुए यात्री दिल थामकर बैठे रहे. हालांकि बाद में विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.

विस्तारा फ्लाइट में 148 यात्री थे मौजूद, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, फ्लाइट से सुरक्षित निकले सभी 148 यात्री।