महाराष्‍ट्र में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, मुंबई में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 415 पहुंचा; स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं

343

देश के कई राज्‍यों में एक बार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. इसी क्रम में देश के सबसे अधिक कोरोना महामारी से प्रभावित रहे महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 162 नए मामले सामने आए हैं. राज्‍य में आज बुधवार को सक्रिय मामलों की कुल संख्या 690 हो गई है, जिसमें मुंबई के 415 मामले भी शामिल हैं.

वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि पर नजर रखने और उसे नियंत्रित करने के लिए केंद्र की सलाह के मद्देनजर बुधवार को टोपे का यह आश्वासन आया है. दअरसल, केंद्र ने न‍िर्देश दिया था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को हालात पर सख्त निगरानी बनाए रखने और यदि आवश्यक हो तो तुरंत पूर्व-कार्रवाई करने की सलाह देने के एक दिन बाद आया है.स्वास्थ्य मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और मौजूदा परिदृश्य के आधार पर ‘सही समय पर सही निर्णय’ लेगी. टोपे ने कहा ‘कल महाराष्ट्र में 137 मामले थे, जिसमें मुंबई में 85 मामले थे. राज्य में पहले एक दिन में 60,000 मामले भी आते थे. इसलिए, राज्य में वर्तमान स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है.’