महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में 103 लोगों की मौत, पुणे में सबसे ज्यादा

285
corona update

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,948 नए केस मिले और इस दौरान 103 लोगों की मौत हुई है जो पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में हुई कोरोना से मौत की सबसे बड़ी संख्या है. इस बीच राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 45,648 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले गुरुवार को 25,425 नए केस मिले और 42 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब कुल एक्टिव केस घटकर 2.87 लाख हो गए हैं और अब तक कुल 76.55 लाख लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 72.42 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.42 लाख लोगों की मौत हो गई है.

राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16.53% है, इससे एक दिन पहले गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 17.47% था. महाराष्ट्र में पुणे जिले में सबसे ज्यादा 40 मौतें दर्ज की गई हैं तो वहीं मुंबई सर्कल में 30 मौतें हुई हैं.

महाराष्ट्र के साथ ही देश में कोरोना की सबसे ज्यादा खराब स्थिति पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु की है. . राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,33,447 हो गई है. वहीं अबतक राज्य में 52,786 लोगों ने अपनी जान गवां दी है.