महाराष्ट्र में शनिवार को बीते 24 घंटे में सामने आए 63282 नए मामले, 802 लोगों की मौत

230
corona update today

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 63282 नए मामले सामने आए, 802 मौतें हुईं और 61326 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामले 6,63,758 हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 3,908 नए मामले सामने आए, 90 मौतें हुईं और 5,900 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 59,318 हैं। इधर, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 99 मौतें हुईं, 6,576 नए मामले सामने आए, 7,575 रिकवर हुए। कुल मामले 4,14,363 हैं। कुल 3,31,268 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 75,608 हैं। कोरोना से 7,487 की मौत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्होंने सख्त प्रतिबंध न लगाए होते तो आज राज्य में कोरोना के दस लाख से अधिक सक्रिय मामले होते।

शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टीवी के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर शनिवार से 18 से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है पूर्ण लॉकडाउन आवश्यक हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम लोग उस स्थिति तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हाल में जो प्रतिबंध लगाए उनसे दैनिक मामलों में तेज बढ़ोतरी को रोकने में काफी मदद मिली। इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 6.5 लाख के आसपास स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना लहर से वैसे ही लड़ेंगे, जैसा पिछले साल लड़े थे। उन्होंने कहा कि हम राज्य के लिए जरूरी 12 करोड़ वैक्सीन डोज के लिए एकमुश्त भुगतान करेंगे।