महाराष्ट्र के पालघर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 मापी गई तीव्रता, कंपन से डरकर घरों से भागे लोग

    224
    earthquake-in-Arunachal Pradesh

    महाराष्ट्र के पालघर में वीरवार सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप के कंपन को महसूस करते ही लोग डर गए और अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।

    गौरतलब है कि पालघर में अक्‍सर हल्‍के भूकंप महसूस किए जाते हैं। बीती 24 जून को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंव सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर आया था। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई थी। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी जिसकी वजह से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।