उत्तर प्रदेश के मदरसों की जांच करेगी योगी सरकार, ओवैसी ने इस फैसले को बताया ‘शक की निगाह से देखने वाला’

211
AIMIM chief asaduddin owaisi
AIMIM chief asaduddin owaisi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का फैसला लिया है। इस फैसले पर विवाद भी छिड़ गया है और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इसमें कूद गए हैं। योगी सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि ऐसा ही है तो फिर आदेश जारी करना चाहिए कि अब कोई मुस्लिम नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला मनमाना है और मुस्लिमो को शक की नजर से देखने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि यह छोटा NRC जैसा फैसला है। AIMIM प्रमुख ने कहा कि सरकार जिन मदरसों को कोई मदद नहीं देती है, उनकी जांच कराने का हक उसके पास नहीं है।