M-Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कमी आने की वजह से , RIL को भी उठाना पड़ा नुकसान

230

। सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 59,259.58 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तथा कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी कमी देखी गई। वहीं, प्रमुख आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में इस अवधि में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

आलोच्य सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,320.54 करोड़ रुपये की कमी के साथ 4,93,007.39 करोड़ रुपये पर रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,611.6 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,81,900.65 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 10,205.11 करोड़ रुपये घटकर 2,53,002.13 करोड़ रुपये रह गया। इसी अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 9,027.32 करोड़ रुपये की कमी के साथ 15,58,987.77 करोड़ रुपये पर रह गई।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,144.93 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,09,076.75 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी का पूंजीकरण 5,783.23 करोड़ रुपये घटकर 2,20,500.76 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 166.85 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,55,082.88 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी तरफ TCS का बाजार पूंजीकरण 28,912.12 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 9,19,615.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 24,342.45 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 4,27,025.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 2,755.05 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,70,977.53 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से Sensex की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 8.73 अंक या 0.02 प्रतिशत नीचे आया।