कोरोना: लखनऊ में कोरोना की डराती हुई रफ़्तार-आज 2213 लोग संक्रमित, अलीगंज में 400 का आंकड़ा पार

522
corona cases today

कोरोना लगातार हमलावर हो रहा है। गुरुवार को 2213 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं अलीगंज में संक्रमितों का आंकड़ा 300 से बढ़कर 426 पहुंच गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।

अलीगंज क्षेत्र में वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटे पहले अलीगंज में रोजाना लगभग 300 लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 426 हो गया है। वहीं चिनहट में 343 लोगों में वायरस का पता चला है। आलमबाग में 263 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर इलाके में 250 लोगों में वायरस का पता चला है।

भीड़भाड़ पर नियंत्रण नहीं

शहर के चार प्रमुख इलाकों में रोजाना 250 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। इन इलाकों के बाजार में कोविड नियमों की जबरदस्त अनदेखी हो रही है। भीड़ पर काबू पाने के कोई उपाए नहीं किए जा रहे हैं। वहीं नियमों को लागू कराने में भी अफसर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लापरवाही से वायरस रफ्तार पकड़ रहा है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना 18 से 20 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है।