लखनऊ में आज इन्वेस्टर्स समिट के चलते डायवर्जन लागू, इन रास्तों में रहेगा जमकर ट्रैफिक

348
route diversion in lucknow tomorrow

आज लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन है. इस भाव कार्यक्रम की शोभा बढाने देश के प्रधानमंत्री मोदी आयेंगे. समारोह इंदिरा गांधी प्रथिस्थान में आयोजित हो रहा है और कार्यक्रम 3 बजे से शुरू होगा. इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने से पहले ground ब्रेकिंग सेरेमनी भी होगी जिसमे पीएम मोदी शिरकत करेंगे. आज लखनऊ के सड़को पर जाम न हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस और पुलिस प्रशासन ने मिलके कई रूट डायवर्सन किये हैं जिससे आवाजाही में कोई दिक्कत और परेशानी न आयें.

रूट डायवर्जन कुछ इस प्रकार है :

  • डीगडिगा चौराहे से वाहन नए ओवरब्रिज पर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन पिकअप तिराहे से पॉलिटेक्निक के रास्ते जाएंगे।
  • कठौता झील चौराहे से वाहन विजयीपुर अंडरपास , आईजीपी की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन चिनहट तिराहा, हनीमैन चौराहा और हुसड़िया के रास्ते जाएंगे
  • समिट बिल्डिंग तिराहे से वाहन विजयीपुर अंडरपास की ओर नहीं जाएंगे यह यातायात पुलिस एन्क्लेव तिराहे के रास्ते जाएंगे।
  • बैंक ऑफ़ इण्डिया तिराहे से वाहन आईजीपी की ओर नहीं जाएंगे। पुलिस एन्क्लेव और गोमतीनगर स्टेशन के रास्ते जा सकेंगे।
  • सिनेपोलिस अंडरपास सीआइआइ कार्यालय तिराहा से विजयीपुर अंडरपास के मध्य सर्विस लेन पर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
  • न्यू हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की मध्य वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन सुषमा हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा अथवा कमता के रास्ते जाएंगे।
  • पिकअप ओवरब्रिज के ऊपर से वाहन इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान की ओर नहीं जाएंगे। यह पॉलिटेक्निक के रास्ते जाएंगे।
  • कानपुर की ओर से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहनलालगंज, कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते जाएंगे।
  • बुद्धेश्वर चौराहे की ओर से आने वाले वाहन बाराबिरवा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहान रोड के रास्ते जाएंगे।
  • रायबरेली रोड की ओर से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआइ की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहनलालगंज के रास्ते जाएंगे।
  • सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज से अहिमामऊ पुल की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज के रास्ते जाएंगे।
  • कमता शहीदपथ तिराहा अयोध्या रोड से वाहन शहीदपथ की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से हैदरगढ़ गोसाईगंज के रास्ते जाएंगे।
  • अयोध्या, बाराबंकी से आने वाले वाहन कमता शहीदपथ से नहीं जा सकेंगे। यह वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे से कुर्सी रोड, देवां तिराहे से इटौंजा के रास्ते जाएंगे।
  • सीतापुर रोड से आने वाले वाहन मड़ियांव से शहर के अंदर और रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन इटौंजा से कुर्सी रोड बाराबंकी के रास्ते जाएंगे।
  • सीतापुर, हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आइआइएम भिठौली तिराहे से शहर के अंदर और रिंग रोड को नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहान रोड, इटौंजा से कुर्सी रोड के रास्ते जाएंगे।
  • हरदोई रोड से आने वाले वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहे से शहर की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया, आइआइएम से भिठौली तिराहे के रास्ते जा सकेंगे।