कोरोना वायरस महामारी की वजह से लखनऊ हेल्थ रन मैराथन किया गया रद्द

504

लखनऊ हेल्थ रन के आयोजक Mohd Badar ने एक प्रेस relese जारी करके कहा कि नयी तारीख को ढूंढने के लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इस मैराथन का आयोजन पहले सितम्बर 2020 में होना था लेकिन फिर इसे दिसंबर में कराने का फैसला किया गया।

आयोजकों ने कहा कि उन्होंने हाल में इस रेस को दिसंबर में आयोजित करने की कोशिश की लेकिन यात्रा पाबंदियों के कारण इसे कराना संभव नहीं था।

लखनऊ हेल्थ रन के आयोजक Mohd Badar ने कहा, ‘‘ मैराथन में आने वाले कई धावकों के लिये यह दिसम्बर में कराना मुश्किल था, जिसे देखते हुए फैसला किया गया कि बेहतर यही होगा कि हम लखनऊ हेल्थ रन का आयोजन 2021 में करें। ’’ अब उनका ध्यान 2021 चरण की मैराथन पर होगा।

इस साल की रेस के लिये पंजीकरण में रूचि रखने वाले स्वत ही अगले साल की रेस के लिये पंजीकृत करेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here