लखनऊ में कोरोना वायरस से और 3 की मौत, पिछले 24 घंटे में 121 नए संक्रमित

196
corona update today

जनवरी के पहले हफ्ते से ही कोरोना मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के आसपास बनी हुई है। वहीं, दूसरे हफ्ते से यह संख्या 140 के भी नीचे रह रही है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या 130 से भी कम रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 121 नए संक्रमित पाए गए। जबकि वायरस ने तीन मरीजों की जान ले ली। होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद मंगलवार को कुल 113 रोगियों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सर्विलांस एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसि‍ंग के आधार पर 7365 लोगों के नमूने लिए। गोमती नगर आठ, रायबरेली रोड 14, हजरतगंज आठ, विकास नगर आठ, जानकीपुरम छह व इंदिरानगर छह समेत अन्य जगहों पर पॉजिटिव मरीज पाए गए। होम आइसोलेशन में सक्रिय रोगियों की संख्या सिर्फ 1035 व कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 2245 दर्ज की गई है।

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 511 नए रोगी मिले, जबकि इससे ज्यादा 789 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 5.94 लाख लोग संक्रमित हए हैैं, जिसमें 5.75 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गया है। बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना से प्रदेश में मौत की कुल संख्या 8,514 हो गई। प्रदेश में अब कोरोना के 10,560 एक्टिव केस हैं, जिसमें 4,018 लोग होम आइसोलेशन में और 1,012 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में हैं। बाकी लोग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।