LPG गैस सिलिंडर के दाम भारत सरकार ने किये कम, घरेलू गैस सिलिंडर में नहीं दी कोई राहत

622
LPG Price Rise

नए साल के पहले दिन भारत सरकार ने लोगों को LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की राहत दी है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. नई कीमत 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1998.50 रुपए हो गई.

14 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं.

अब LPG रसोई गैस पर सब्सिडी केवल आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार LPG रसोई गैस सब्सिडी के नए दिशा निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर फरवरी में पेश होने वाले बजट में ऐलान संभव है. इसके बाद LPG रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सिर्फ कमजोर आर्थिक वर्ग में आने वाले लोगों को ही दी जाएगी.