LPG Cylinder Price Hike: त्योहारों से पहले किचन पर महंगाई की मार! 15 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े एलपीजी के दाम, 502 रुपये में मिलेगा 5 Kg का सिलेंडर

351
LPG Price Rise

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जूझ रही पब्लिक को त्योहारों से ऐन पहले झटका लगा है। घरेलू सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढ़ गए हैं और यह 1000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। एक दिन पहले सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े थे। आज 15 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली से लेकर पटना और जयपुर से लखनऊ तक के उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ी है।

दिल्ली में जहां 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 900 रुपये हो ई है तो पटना में 1000 रुपये से 2 रुपये कम। वहीं एक एलपीजी सिलेंडर के लिए जयपुर में 904 रुपये तो इंदौर में 928 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, आगरा के लोगों को इसके लिए आज से 913 और रांची वालों को 957 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

आज से इस भाव पर मिलेंगे LPG सिलेंडर

शहर6 अक्टूबर 2021 का रेट रुपये प्रति सिलेंडर (राउंड फिगर में)
दिल्ली900
मुंबई900
कोलकाता926
चेन्नई916
लखनऊ938
जयपुर904
पटना998
इंदौर928
अहमदाबाद907
पुणे909
गोरखपुर962
भोपाल906
आगरा913
रांची957

वैसे तो प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतें रिवाइज होती हैं। हालांकि, इससे पहले कई बार महीने के बीच में ही कीमतें जारी की जा चुकी हैं। पहली अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियों ने केवल कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे और घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन आज यानी 6 अक्टूबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा किया गया है।