लाउडस्पीकर विवाद पर शिवपाल सिंह का बयान- सैकड़ों सालों से भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी एक साथ गूंजते रहे हैं, अब विवाद कौन चाहता है

480
shivpal yadav

हनुमान चालीसा विवाद के चलते उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष Shivpal Singh Yadav ने बयान दिया. BJP में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों सालों से एक साथ आवाज़ें गूंजती रही हैं. किसी को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई, अब आखिर विवाद क्यों? अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

शिवपाल यादव ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?