LIC ने पेश की नई ‘बीमा ज्योति’ योजना, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा फायदा, बचत का भी विकल्प

591

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नई योजना पेश की है। यह एक गैर-संबद्ध, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना है। इसमें पॉलिसीधारक को संरक्षण के साथ बचत का भी विकल्प मिलेगा।

इस योजना का नाम ‘बीमा ज्योति’ है। इस योजना के तहत परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान मिलेगा। साथ ही पॉलिसीधारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को वित्तीय समर्थन भी मिलेगा।

प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमित राशि पर प्रति हजार रुपये पर 50 रुपये अतिरिक्त जुड़ेंगे। एलआईसी ने कहा कि इसमें न्यूनतम मूल निश्चित बीमित राशि एक लाख रुपये होगी। इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। 

एलआईसी ने बताया कि यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकेगी। 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम के व्यक्ति यह पॉलिसी ले सकेंगे।