पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई

328
corona cases update
corona cases update

भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2.5 लाख नए मामले सामने आए हैं और 614 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस दौरान ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2.67 लाख दर्ज की गई है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख से ज्यादा बनी हुई है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 15.52 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत है. नए मामलों में हो रही गिरावट की बात करें तो देश में आज कल से 50,190 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,06,064 मामले आए थे.

देश में अभी तक कोरोना के 162.92 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 22.36 लाख है, जो कि कुल मामलों का 5.62 प्रतिशत है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,67,753 कोरोना मरीजों ने महामारी को मात दी है. इसी के साथ ठीक होने मरीजों की संख्या 3,70,71,898 हो गई है.