कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा – एक दिन में 443 लोगों की हुई मौत

308
corona update today
corona update today

भारत में बीते कल 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई तैयारियां की गई थी. बता दें कि संक्रमण के मामले अब काफी कम हो चुके हैं. लेकिन मरने वालों की संख्या में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 14,306 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 18,762 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 443 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,67,695 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है.

वहीं अबतक कुल 4,52,651 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद आज मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है