Corona Update Today: एक दिन में 15,786 लोग हुए संक्रमित, 231 लोगों की हुई मौत

    395
    corona cases today

    भारत में बीते कल 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई तैयारियां की गई थी. बता दें कि संक्रमण के मामले अब काफी कम हो चुके हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है.

    नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 15,786 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,446 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 231 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,75,745 एक्टिव मामले हैं. कोरोना रिकवरी रेट इन दिनों 98.15% है जोकि मार्च 2020 से अबतक का सबसे अच्छा रेट है.

    वहीं अबतक कुल 4,52,651 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई अहम तैयारियां की गई है. 100 करोड़ कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा देश में सबसे बड़ा खादी तिरंगा झंडा लाल किले से प्रदर्शित किया गया. बता दें कि इसका वजन 1400 किग्रा हैं, यह 25 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा है. बता दें कि महात्मा गांधी जयंती के दिन इस झंडे को भारतीय सेना द्वारा लेह में फहराया गया था. यह तिरंगा भारत में हाथ से निर्मित अबतक का सबसे बड़ा झंडा है.