Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 862 केस दर्ज, 379 की मौत

424

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है. संक्रमण के दैनिक आंकड़े में बीते कुछ दिनों में काफी कमी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 2 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है।

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 16,862 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 19,391 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 379 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 2,03,678 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कुल 3,40,37,592 लोगों को अबतक इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

वहीं अबतक कुल 4,51,814 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 97,14,38,553 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि देश में केरल से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन लगभग 50-60 प्रतिशत संक्रमण के मामले केरल से सामने आ रहे हैं।