पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 41810 नए मरीज, 496 की मौत, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई

422
India corona update

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को शनिवार की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जहां 41,322 नए मामले सामने आए थे। वहीं रविवार को 41,810 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 496 लोगों की मौत हुई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,25,63,184 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,58,103 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,31,88,484 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41,810 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 496 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,36,696 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। अब तक 88,02,267 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 42,298  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,53,956 है।