Corona Update: कोरोना के दैनिक मामलों में आई बड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 1.14 लाख केस, 2677 मरीजों ने गंवाई जान

359
corona update today
corona update today

भारत में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। दो महीने बाद देश में एक दिन के अंदर कोरोना के 1.14 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि लगातार 10 दिनों से भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख से कम नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 77 हजार से ज्यादा कम हुई है। हालांकि, इस दौरान 2 हजार 677 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है।

बीते एक दिन के अंदर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 लाख 89 हजार 232 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में अब कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 15 लाख से नीचे आ गई है। फिलहाल देश में 14 लाख 77 हजार 799 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में अब तक कुल 2.69 करोड़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 5.62 प्रतिशत पर आ गया है। यह लगातार 13वां दिन है जब संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रहा है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.54 फीसदी पर आ गई है। वहीं, रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी है। अब भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 93.67 फीसदी पहुंच गई है।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 88 हजार 9 हजार 339 पर पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस ने अब तक भारत में 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की जान ले ली है। देश में अब तक कोरोना जांच के लिए 36.4 करोड़ सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं, 23.13 करोड़ टीके की खुराकें भी लग चुकी हैं।