कोरोना से राहत! 41 दिन बाद 2 लाख से कम नए मामले मिले, इस दौरान 3511 लगोगे ने गवाई जान

328
lucknow Corona Update Today
lucknow Corona Update Today

देश में कोरोना की दूसरी लहर में भले ही अब दैनिक संक्रमित मामले कम हो रहे हो लेकिन वैक्सीन की कमी अब बहुत बड़ी चिंता बन गया है। कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के भी कई मामले में देश में दर्ज किए गए हैं। सोमवार को देश में येलो फंगस का एक मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज किया गया। वहीं देश में 41 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामले दो लाख से कम आए हैं। इसके अलावा रूस से कोविड मदद अभी भी जारी है।

केंद्रीय मंत्रालय ने जानकारी दी कि 24 मई को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस के 19,420 अतिरिक्त इंजेक्शन दिए गए। इसके अलावा 21 मई को देश के सभी राज्यों को 23680 इंजेक्शन दिए गए थे

श्रीनगर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ के दौरान दुकानें बंद रहीं और सड़कें सुनसान दिखीं। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 31 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।