कोरोना से बड़ी राहत, इस महीने पहली बार 2.50 लाख से कम नए मामले, मौतों का आकड़ा भी घटा

222
corona cases update
corona cases update

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को जीत मिलती दिख रही है और अब कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगाई गईं पाबंदियों और टीकाकरण अभियान का असर अब दिखने लगा है, क्योंकि इस महीने में यह पहली बार है जब एक दिन में देश में 2.50 लाख के बेंच मार्क से नीचे नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, आज देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2.43 लाख नए केस मिले हैं, जो मई महीने में सबसे कम है। इतना ही नहीं, रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

वर्ल्डोमीटर के डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 243,777 नए केस मिले हैं, जिससे देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26528846 हो गई है। वहीं, इसी दौरान 3788 लोगों की मौतें हुई हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि 10 मई के बाद यह पहला मौका है, जब इतने कम लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा करीब तीन लाख यानी 299296 पहुंच गया है।

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 2800403 है। देश में रिकवरी रेट के आंकड़े भी सुकून देने वाले हैं। आज एक दिन में 354825 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अगर नए केस और रिकवरी की तुलना करें तो जितने नए मरीज मिले हैं, उससे करीब एक लाख अधिक लोग ठीक भी हुई हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई।