Corona update: बीते 24 घंटे में 11,831 नए मामले सामने आए, 84 लोगों की मौत

646
corona cases today

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और बढ़ोतरी का दौर जारी है। रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,831 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1.08 करोड़ के पार चला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 11,831 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,08,38,194 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 84 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया है। 

कोरोना से एक दिन 84 लोगों की मौत हो जाने के बाद अब देश में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,55,080 हो गया है। जबकि रविवार को एक दिन में 78 लोगों की मौत के मामलों को दर्ज किया गया था। रविवार के मुकाबले सोमवार को मृतकों के मामले बढ़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, पिछले 24 घंटे में 11,904 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इस बार कोरोना से टीक होने वाले मरीजों और संक्रमित मरीजों की आई दैनिक संख्या में बहुत कम अंतर है। रविवार को संक्रमित मरीजों की संख्या, ठीक हुए मरीजों से ज्यादा थी।

पिछले 24 घंटे में 11,904 मरीजों के स्वस्थ होकर घट लौटने के बाद कोविड-19 से रिकवर होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 1,05,34,505 हो गया है। मौजूदा समय में देश में 1,48,609 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई दिनों से कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख से कम आ रहे हैं। इसके अलावा देश में अब तक 58,12,362 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।