कोरोना का कहर: देश में संक्रमण से फिर नई मौतें का आंकड़ा 4 हजार के पार, 24 घंटे में 3.11 लाख नए केस आए सामने

425

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और खतरा पहले जितना बरकरार है। हर दिन लाखों संक्रमित मामले और हजारों की संख्या में मरीजों की मौत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि कोरोना के इस संकट काल में भारत को आ रही विदेशी मदद लगातार जारी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई है। कांग्रेस सांसद राजीव सातव की कोरोना से मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, जबकि 4077 मरीजों की मौत हो गई। 

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है लेकिन मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, लेकिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने एक ही दिन में कोरोना के आगे दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 4,077 मरीजों की जान चली गई है, जबकि 3,62,437 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।