कोरोना से बड़ी राहत – लगातार चौथे दिन मिले 30 हजार नए केस, मृतकों की संख्या भी घटी

500

देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार चौथे दिन 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। हालांकि पिछले महीने के मुकाबले कोरोना केस में गिरावट आ रही है, जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है। लेकिन केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

मंगलवार को आए थे 25,404 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 339 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार को मंगलवार की तुलना में  1772 अधिक मामले आए हैं।

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 मामले
वहीं केरल में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए हैं और 129 लोगों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए थे और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी। 

देश में कोरोना के बीते सात दिनों का आंकड़ा-
8 सितंबर- 43,263
9 सितंबर- 34,973
10 सितंबर- 33,376
11 सितंबर- 28,591
12 सितंबर- 27,254
13 सितंबर- 25,404
14 सितंबर- 27,176

देश में 75 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61,15,690 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है।