कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की बढ़ी संख्या, 24 घंटे में मिले 40,134 नए मरीज, 422 लोगों की मौत

612
corona update today

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई है। बीते  24 घंटे में 40,134 नए केस सामने आए हैं , जबकि 422 लोगों की मौत हुई है। तीन दिन पहले कोरोना के आंकड़े 43 हजार के पार पहुंच गए थे, लेकिन शनिवार और रविवार को देश के अधिकांश हिस्सों में पूर्ण लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामले कम हुए हैं। 36,946 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।राहत की बात है कि नए मामलों में कमी के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,13,718, पहुंच गई  है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह यह जानकारी दी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40,134 नए मरीज मिलने के साथ ही संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन मौतों की संख्या  कम होने से मृतकों की संख्या  4,24,713 हो गई है। इसके अलावा 3,08,57,467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राहत की बात है कि अभी तक 47,22,23,639 को टीका लगाया जा चुका है।