कोरोना के मामलों उतार-चढ़ाव का दौर जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए 15,968 नए मामले

578
India Corona Cases update today

कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौरा जारी है। मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं 202 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 15,968 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 202 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,51,529 हो गई है। मृतकों की संख्या देश में डेढ़ लाख के स्तर को पार कर गई है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 17,817 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसी के साथ अब देश में कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,29,111 हो गई है। देश में एक दिन में संक्रमित मामलों की तुलना में रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 2,14,507 रह गए हैं।