देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 16375 मरीज, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 99 लाख के पार

708
corona update today

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट और वृद्धि का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16,375 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। सोमवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 16,505 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99 लाख के पार पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,375 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,56,845 हो गई है। वहीं, इस दौरान 201 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99,75,958 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 29,091 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,31,036 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। वहीं आईसीएमआर के अनुसार, चार जनवरी तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 17,65,31,997 है। इसमें से 8,96,236 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया था।