कोरोना के मामलो में जारी है गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 41100 नए मरीज

476

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,100 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए। वहीं देश में अभी तक 82,05,728 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। वहीं शनिवार की तुलना में रविवार को नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को 47,905 नए मामले सामने आए थे और 550 लोगों की मौत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 447 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,635 हो गई है। देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,503 की कमी दर्ज की गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,79,216 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। देश में कुल 82,05,728 लोगों के संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 42,156 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख और 29 अक्तूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।