देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए मामले, 971 मरीजों की मौत

531

कोरोना के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी गई, लेकिन एक बार फिर इसमें वृद्धि हो रही है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार को कोरोना के 72 हजार के करीब मामले रिपोर्ट किए गए। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,524 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 971 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 68,35,656 हो गई है। 

वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 है, जिसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58,27,705 है, जिसमें बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी तरफ, इस वायरस से चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,05,526 हो गई है।