राधे विवाद: केआरके के बदले तेवर, बोले- भले ही यह आदमी अब मेरे पैर छुए लेकिन हर फिल्म का रिव्यू करूंगा

694

अभिनेता सलमान खान और कमाल राशिद खान (केआरके) के बीच फिल्म ‘राधे’ की रिव्यू को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अभिनेता बनने में नाकाम रहने पर फिल्मों की वीडियो समीक्षाएं करने वाले कलाकार कमाल राशिद खान (केआरके) ने अपने एक ट्वीट में सलमान खान को चुनौती दी है। उन्होंने दावा किया है कि अगर सलमान खान उनके पैर छूकर भी, फिल्म का रिव्यू ना करने का अनुरोध करेंगे, तब भी वो अभिनेता की फिल्मों की समीक्षा करेंगे। केआरके का ये ट्वीट सलमान खान की फिल्म राधे की टीम द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के बाद आया है। इससे पहले केआरके ने दावा किया था कि फिल्म राधे की टीम ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना था कि उनके खिलाफ ये कार्रवाई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ पर की गई उनकी निगेटिव रिव्यू के बाद लिया गया है। हालांकि केआरके के इस बयान पर अब सलमान खान के वकीलों ने सफाई दी है।

कमाल राशिद खान पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि उनके ऊपर मुकदमा इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे’ का रिव्यू खराब किया था। लेकिन, सलमान खान के वकील ने गुरुवार को एक बयान जारी करके पूरी स्थिति साफ की है और इससे ये भी साफ हो गया है कि इस मुकदमे का फिल्म ‘राधे’ की समीक्षा से कोई लेना देना नहीं है। 

डीएसके लीगल की तरफ से जारी एक बयान में इस मुकदमे की वजह फिल्म ‘राधे’ के रिव्यू को बताया जा रहा है जोकि सही नहीं है। बयान के मुताबिक, ‘ये मुकदमा प्रतिवादी के लगातार उन अपमानजनक आरोपों के चलते किया गया है जिसमें वह सलमान खान को भ्रष्ट बताते रहे हैं और उनके ब्रांड बीइंग ह्यूमन का संबंध धोखाधड़ी, बेईमानी और मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ते रहे हैं।’

अब केआरके का कहना है कि वह सलमान की फिल्मों की समीक्षा करना जारी रखेंगे। अपने एक ट्वीट में केआरके ने कहा, ‘आम तौर पर मैं फिल्म की समीक्षा नहीं करता। अगर फिल्म के निर्माता निर्देशक या अभिनेता मुझसे इसकी समीक्षा नहीं करने के लिए कहते हैं। लेकिन अब अगर यह (सलमान खान) आदमी मुझसे अनुरोध करेगा, या मेरे पैर भी छूएगा, तो भी मैं उसकी हर फिल्म और हर गाने का रिव्यू करूंगा सत्यमेव जयते! जय हिंद।’

इससे पहले केआरके ने ट्वीट किया, ‘मैं यहां सलमान भाई की फिल्मों या करियर खराब करने नहीं बैठा। मैं फिल्म रिव्यू सिर्फ हंसी मजाक के लिए देता हूं। अब क्योंकि मेरे रिव्यू के बाद सलमान भाई ने मेरे खिलाफ केस फाइल किया है मतलब उनपर इसका काफी असर हुआ है। इसलिए अब से मेैं उनकी फिल्म पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।’ वहीं, अगले ट्वीट में केआरके सलमान के पिता सलीम खान को टैग करते हुए लिखते हैं, ‘केस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप सलमान भाई को समझाएं कि वो केस आगे ना ले जाएं। अब से मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करुंगा। यदि आप चाहते हैं तो मैं रिव्यू वीडियोज भी डिलीट कर दूंगा।’