पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बतौर मेंटर जुड़ने पर केएल राहुल बोले – धोनी का टीम में वापस आना सुखद है

286

भारतीय टीम के स्टार ओपनर लोकेश राहुल ने मंगलवार को कहा कि भारत को 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से निराशा मिली थी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि टीम इस हार को टी20 विश्व कप जीतने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की प्रेरणा के तौर पर इस्तेमाल करेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को मुकाबले से करेग।

राहुल ने रेडबुल द्वारा आयोजित क्लबहाउस सत्र में कहा, “मैं काफी उत्साहित हूं और विश्व कप बड़ा इवेंट है। सभी क्रिकेटर इसके लिए तैयार हैं तथा सभी ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए ट्रेनिंग की है। 2019 विश्व कप सेमीफाइनल की हार ने टीम को काफी दुख पहुंचाया और उम्मीद करते हैं कि हम इसका इस्तेमाल खुद को प्रेरित रखने तथा टूर्नामेंट जीतने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने के तौर पर करेंगे।”

इस टी20 विश्व कप को पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित किया गया। हालांकि, राहुल का मानना है कि इससे टीमों को उनके बेस्ट संयोजन को देखने के लिए समय मिला है।