IPL 2022: कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत से किया आईपीएल का शानदार आगाज, चेन्नई की शुरुआत रही फीकी

483
Andre Russel celebrating after taking wicket

आईपीएल 2022 सीजन का आगाज ऐसे नतीजे के साथ हुआ, जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने लगाई होगी. पिछले सीजन के फाइनल के रिप्ले के साथ शुरू हुए नए सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हरा दिया. नए कप्तानों की इस टक्कर में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बाजी मारी और रवींद्र जडेजा को अपने पहले ही मैच में निराशा मिली. कप्तानी छोड़ने के बाद पहला मैच खेल रहे एमएस धोनी ने रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जमाया लेकिन ये भी चेन्नई को बचाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ. CSK से मिले सिर्फ 132 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया.

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शनिवार 26 मार्च को शुरू हुए नए सीजन में नतीजा उम्मीदों और अनुमानों से अलग रहा, लेकिन मुकाबले की शुरुआत कुछ वैसी रही, जैसी समझी जा रही थी. यहां बात हो रही है तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच की. टॉस जीतकर कोलकाता के कप्तान अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जैसा कि माना जा रहा था, वानखेडे की पिच ने शुरुआत में पेसरों की मदद की और वहीं पर कोलकाता ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली.