जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत ने दिल्ली बॉर्डर पर किया भयंकर ट्रैफिक जाम

253
kisaan mahapanchayat
kisaan mahapanchayat

भारत में बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत के लिए देशभर से किसान राजधानी कूच कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहर से आ रहे किसानों को आने की इजाजत नहीं दी है. रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली में एंट्री करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. दिल्ली पुलिस के एक अफसर ने बताया कि जंतर-मंतर जाने के लिए जब टिकैत गाजीपुर से गुजर रहे थे, तो उन्हें रोक लिया गया था.

दिल्‍ली पुलिस ने वरोध प्रदर्शन को लेकर कोई अनुमति नहीं दी है। आवाजाही को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुबह से सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है । गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बोर्ड पर पुलिस एक-एक वाहन को चेक करके प्रवेश करने दे रही है। इसलिए दिल्ली की सीमाओं पर भारी जाम है। गाजीपुर, चिल्ला, टिकरी, सिंघु, नोएडा और फरीदाबाद समेत राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम देखा गया। 3 दिन की छुट्टी और हफ्ते के पहले कामकाजी दिन की शुरुआत में लोगों को परेशानी हो रही है।