केरल में कोरोना के बीच एक और खतरा – निपाह वायरस ने ली 12 साल के बच्चे की जान, केंद्र ने भेजी टीम

    326

    एक तरफ देश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे केरल में अब घातक एक और जानलेवा वायरस निपाह के संक्रमण से एक 12 साल के बच्चे की मौत ने नया संकट खड़ा कर दिया है. निपाह वायरस से संक्रमित ये मामला केरल के कोझिकोड जिले में मिला है. कोझीकोड में 12 वर्षीय बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

    निपाह वायरस से आज सुबह बच्चे की मौत हो गई, इससे पहले उसमें इन्सेफलाइटिस के लक्षण नजर आए थे और अस्पताल में जांच के बाद निपाह वायरस की संभावना व्यक्त की गई थी. निपाह के संदिग्ध संक्रमण की सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने शनिवार देर रात स्वास्थ्य अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है.

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इस स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है. संपर्क ट्रेसिंग और अन्य उपाय पहले ही शुरू कर दिए गए हैं. फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है.