ज्ञानवापी के बाद अब कर्नाटक के जामा मस्जिद पर बवाल, श्रीरंगपटना में प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

429
Curfew in Srirangapatna

विश्व हिन्दू परिषद के ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान पर आज कर्नाटक के श्रीरंगपटना क्षेत्र में धरा 144 लागू कर दी गयी है। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक CRPC की धारा शहर में लागू रहेगी। आज सुबह SP एन यतीश की मौजूदगी में रूट मार्च निकाला गया. शहर में किसी भी हाल में कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है. पूरे क्षेत्र में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद की जैसे ही श्रीरंगपटना शहर के जामिया मस्जिद पर भी विवाद शुरू हो गया है. यहां के हिंदू संगठनों का दावा है कि मस्जिद पहले हनुमान मंदिर था. उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा भी खटखटाया है. जिसके चलते हिंदू संगठनों ने मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की है.

SP एन यतीश ने बताया कि श्रीरंगपटना की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.मस्जिद रोड बंद कर दिया गया है, आज मस्जिद में लोगों को जाने की इजाजत नहीं है, CCTV कैमरे लगाए गए हैं, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई है.