कर्नाटक में बेकाबू हुआ कोरोना, सरकार ने 10 मई से 24 मई सुबह 6 बजे तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन का किया एलान

    262

    कोरोना वायरस पर काबू करने के लिए कर्नाटक सरकार ने 10 मई से पूरे राज्य कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू कारगर साबित नहीं हुआ है। जिसके बाद अब 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी होटल, पब, बार बंद रहेंगे। वहीं, मीट शॉप, सब्जी की दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगे।

    बता दें कि कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1790104 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 328 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 17212 हो गई।

    बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,706 नए मामले सामने आए जबकि 139 मरीजों ने दम तोड़ दिया। विभाग के मुताबिक, कर्नाटक में 517075 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में आज 18943 लोग ठीक हुए और अब तक 1255797 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में गुरुवार 1,64,441 नमूनों की जांच की गई। अब तक 2.65 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।