झारखंड में कोरोना के 173 नए संक्रमित, साथ ही 205 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, अब तक कुल 1011 लोगों की मौत

424

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 173 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर  01 लाख 13 हजार 198 हो गयी है.  इस दौरान 205 कोरोना संक्रमित के ठीक होने के साथ ही कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 01 लाख 10 हजार 512 हो गयी. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 97.62% है. वहीं, राज्य में कोरोना से दुमका जिले में हुई 01 संक्रमित की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1011 हो गयी. राज्य में अभी कोरोना के 1675 एक्टिव केस हैं.

झारखंड में अब तक कोरोना जांच के लिए लिए 46 लाख 54 हजार 920 सैम्पल लिए गए है, जिसमें से 46 लाख 44 हजार 830 सैम्पल की जांच हुई है. राज्य में अभी भी 10 हजार 90 सैम्पल की जांच पेंडिंग है. झारखंड में कोरोना से हुई कुल 1011 मौत में 753( 74.45%) पुरुष और 258 महिलएं हैंं. सबसे ज्यादा 504 मौतें 51-70 वर्ष के बीच वाले लोगों की कोरोना से हुई है. वहीं, 263 मौत 70 साल से अधिक उम्र वालों की हुई है. 197 मौत 31 से 50 साल के बीच उम्र वाले लोगों की हुई है. वहीं, 11 से 30 साल के बीच वाले 42 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे कम 04 मौत 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों की कोरोना से हुई है.

बीते दिनों प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी ताजा COVID-19 बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में कोरोना के 211 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 3 संक्रमितों की मौत भी हो गई थी. तब इस तरह प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1,12,332 तक पहुंच गई थी, जिनमें से 1,09,696 लोग ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, तब कहा गया था कि प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्‍या 1,629 है. दूसरी तरफ, इस घातक संक्रमण से अब तक 1,0007 लोगों की मौत हो चुकी है.