झारखण्ड: सियासी संकट के बीच सीएम हेमंत सोरेन विधायकों संग बस में बैठ हुए रवाना

223
jharkhand political crisis
jharkhand political crisis

झारखंड में सियासी संकट के बीच तीन बसें सत्तारूढ़ गठबंधन के MLAs को लेकर मुख्यमंत्री आवास से अज्ञात जगह के लिए रवाना होती नजर आईं. ऐसी अटकलें है कि ये बसे छत्तीसगढ़ के लिए निकली हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक़ MLAs के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रवाना हुए हैं. उनके सिक्योरिटी का पूरा काफिला भी बसों के साथ ही निकलता हुआ नजर आया. बस की पहली सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी और MLA कुमार जयमंगल नजर आए थे. पत्रकारों के सवालों के जवाब में झामुमो नेता बसंत सोरेन ने कहा कि सभी लोग पिकनिक पर जा रहे हैं.

हाल ही में सीएम हेमंत सोरेन ने लगातार महागठबंधन के MLAs के साथ मंथन किया. इस बैठक में पहुंचे MLAs की गाड़ी में बैग देखे गए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि इन विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है, हालांकि कुछ विधायकों ने इस दावे का खारिज करते रहे लेकिन आखिरकार वो बस में सवार होकर निकल गए. बताते चलें कि सोरेन की विधानसभा सदस्यता खनन पट्टे के केस के कारण अधर में लटकी हुई है. राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल आज अयोग्यता आदेश पर हस्ताक्षर करके उसे निर्वाचन आयोग को भेजा सकते हैं