झारखंड प्रशासनिक सेवा के 1 ही दिन में 26 अधिकारियों का तबादला। संजय सिन्हा बने नये डीडीसी

252

झारखंड में राज्य प्रशासनिक सेवा (Jharkhand Administrative Service) के 26 अधिकारियों का तबादला (Transfer) हुआ है. ये तबादले स्वास्थ्य, शिक्षा, गृह, खान, वन एवं पर्यावरण सहित कई विभागों में संयुक्त सचिव और अवर सचिव के पद पर हुए हैं. संजय सिन्हा को देवघर का डीडीसी बनाया गया है.

ये है नये अधिकारी देखे लिस्ट। 

* संजय सिन्हा, डीडीसी देवघर

* आलोक त्रिवेदी, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव

*हरि कुमार केशरी, खान विभाग के संयुक्त सचिव

*बाल किशुन मुंडा, खान विभाग के संयुक्त सचिव

*कुमुद सहाय, स्कूली शिक्षा संयुक्त सचिव

*अभिषेक श्रीवास्तव, राज्य सूचना आयोग में सचिव

*सरिता दास, गृह विभाग में उपसचिव

*परितोष कुमार ठाकुर, गृह विभाग में अवर सचिव

*कुमुद कुमार, तकनीकी शिक्षा में अवर सचिव

*राज महेश्वरम, राजभाषा विभाग में अवर सचिव

*प्रदीप कुमार, वन विभाग में अवर सचिव

*अखिलेश कुमार सिन्हा, निगरानी विभाग में उप सचिव

*सुरजीत कुमार सिंह, वन विभाग के उपसचिव

*सौरभ कुमार सिन्हा, लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन, जमशेदपुर के निदेशक

*राजीव कुमार, ऊर्जा विभाग में अवर सचिव

*विजय वर्मा, स्वास्थ्य विभाग में अवर सचिव

*स्मृता कुमारी, कल्याण विभाग में अवर सचिव

*विनय कुमार मिश्र, खेलकूद निदेशालय में उपनिदेशक

*कुंवर सिंह पाहन, माडा का सचिव

*सागर कुमार, विशेष दंडाधिकारी निगरानी
*दीपू कुमार, पंचायती राज के सहायक निदेशक

*नीत निखिल सुरीन, लातेहार के महुआटाड का एसडीओ

*प्रीति किस्कू, SDO चैनपुर, गुमला

*गोपाल कृष्ण कुवर, कार्यपालक दंडाधिकारी, गुमला