झारखण्ड में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी तेज, वैक्सीन सेंटर बनाने से लेकर अब सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग

289

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। साकची स्थित जिला कुष्ठ विभाग में वैक्सीन सेंटर बनाने से लेकर अब स्वास्थ्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, एसीएमओ डॉ. साहिर पाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, आरसीएच पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को दिल्ली व रांची की टीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दे रही हैं तो वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमन कंडुलना कमान संभाली हुई है। उनके द्वारा पोलियो व कोविड-19 दोनों टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। डॉ. सुमन कंडुलना द्वारा अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को लगातार ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इसमें सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, शहरी प्लानिंग, मैनेजर, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।

हालांकि, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है, जो अच्छा संकेत है। बीते 15 दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 40 से कम है। जबकि पहले रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 300 से अधिक था। जिले में अभी तक कुल चार लाख 26 हजार 267 लोगों का नमूना लिया गया है। इसमें चार लाख दो हजार 549 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 17 हजार 124 लोग संक्रमित मिले हैं।