JEE Advanced परीक्षा की तारीख बदली, अब एग्जाम 28 अगस्‍त को होगी आयोजित

1090
JEE Advanced exam
JEE Advanced exam

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, बांबे ने ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन (JEE) एडवांस्‍ड 2022 का शेड्यूल बदल दिया है. एडवांस्‍ड परीक्षा जो 3 जुलाई को होने वाली थी, वह 28 अगस्‍त को होगी. उम्‍मीदवार बदला हुआ शेड्यूल आध‍िकार‍िक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है.

इस साल आईआईटी में एडमिशन के लिए आईआईटी-बांबे (IIT-Bombay) यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा दो श‍िफ्ट में आयोजित होगी. पहली श‍िफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी श‍िफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा (JEE Advanced 2022) में करीब 2.5 लाख उम्‍मीदवार शामिल होंगे, जिन्‍होंने जेईई मेन 2022(JEE Main 2022) में क्‍वालिफाई किया है.

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया 7 अगस्‍त को शुरू होगी और 11 अगस्‍त को समाप्‍त होगी. आवेदन शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख 12 अगस्‍त शाम 5 बजे तक है. SC, ST, PWD और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1400 रुपये है. प्रोविजनल आंसर की पर आपत्‍तियां 3 सितंबर सुबह 10 बजे 4 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक दर्ज की जाएंगी.

एडमिट कार्ड का लिंक 23 अगस्‍त को सुबह 10 बजे एक्‍ट‍िव हो जाएगा और 28 अगस्‍त 2022 को दोपहर 2:30 बजे तक उम्‍मीदवार इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों की रेस्‍पॉन्‍स शीट (JEE Advanced 2022) 1 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 11 स‍ितंबर को सुबह 10 बजे फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.