जम्मू-कश्मीर के पल्ली गांव से पंचायतों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

333
Manipur Polls 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पल्ली गांव से ही वहां के पंचायतों के प्रधानों से वर्चुवली संवाद भी करेंगे जिसके बाद मोदी पल्ली गांव के पंचायत भवन का दौरा करेंगे. अपने ग्राम पंचायत में अच्छा काम करने वाले पंचो को सम्मानित भी करेंगे. पल्ली अत्यधिक पिछड़े गांवो में आता है, लेकिन रविवार को 500 केवी क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने से यह देश का पहला कार्बन न्यूट्रल बन जाएगा. इसी दौरान UAE का प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय घाटी दौरे पर कश्मीर में निवेश के मंशे से आया है.

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक सुधारों की शुरुआत करने के बाद से, सरकार ने शासन में सुधार और क्षेत्र के लोगों के जीवन को आसान बनाने और सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया है. राष्ट्रीय पंचायती दिवस के मौके पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है और इस दौरे पर पीएम जिनकी आधारशिला रखेंगे, यह क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने में एक अच्छा कदम साबित होगा.