एशेज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड

1035

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 473 रन बनाकर पहली पारी घोषित की, जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 236 रन पर ही सिमट गई. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त 282 रन की हो गई है. दूसरे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज और गेंदबाजों ने कोहराम मचाया. लेकिन इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया, जिसका टूटना लगभग नामुमकिन ही है. उन्‍होंने यह रिकॉर्ड गेंद से नहीं, बल्कि बल्‍ले से बनाया.

एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 100 बार नॉट आउट रहते हुए पवेलियन लौटने का रिकॉर्ड है. एंडरसन अपना 167वां मैच खेल रहे हैं. उन्‍होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसका टूटना लगभग नामुमकिन सा है.

एंडरसन पहली पारी में 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मामले में दूसरे नंबर पर कर्टनी वॉल्‍श है, जो अपने टेस्‍ट करियर में 61 बार नॉट आउट रहे थे. मुरलीधरन 56 रन नॉट आउट रहे थे. वहीं बॉब विल्‍स 55 बार नाबाद रहे थे. पहला टेस्‍ट मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम किया था.

इसके बाद दूसरे टेस्‍ट मैच में भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम हावी रही. इंग्‍लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्‍यादा 80 रन डेविड मलान ने बनाए. वहीं कप्‍तान जो रूट ने 62 रन बनाए. वहीं ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 103 रन बनाए थे. स्‍टीव स्मिथ ने 93 रन बनाए.