जमात-ए-इस्लामी हिन्द ने उदयपुर घटना को बताया निंदनीय, कहा -‘इस्लाम में इसकी कोई जगह नहीं’

222
jamaat-e-islami hind tweet
jamaat-e-islami hind tweet

राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना किसी आतंकी घटना से कम नहीं है. इसी घटना को अब अपने तरीके से NIA जांच कर रही है. देश के प्रमुख मुस्लिम संघटनो में से एक जमात-ए-इस्लामी हिन्द ने इस घटना के निंदा करते हुए बयान जारी कर ट्वीट किया ही. उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना बर्बर, असभ्य है और इस्लाम में हिंसा को जायज ठहराने की कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। किसी भी नागरिक को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। कानून को प्रबल होने दें। दोषियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी सूरत में शांति को परेशान नहीं होना चाहिए। किसी को भी इस कुत्सित अपराध का लाभ उठाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’