ITR FILING LAST DATE: आयकरदाताओं के लिए अहम अपडेट – 15 मार्च तक दाखिल करना होगा ITR

586
ITR Filing Last Date

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT) के पास टैक्सपेयर्स (TAXPAYERS) के लिए एक अहम अपडेट है. जिन लोगों ने पहले ही आकलन वर्ष (AY) 2021-22 के लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा कर दी है, उन्हें आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना होगा. “यदि आपने अपनी ऑडिट रिपोर्ट पहले ही जमा कर दी है, तो अपना आईटीआर (ITR) भी दाखिल करना न भूलें! इससे पहले, बेहतर!” इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया.

इनकम टैक्स की वेबसाइट- incometax.gov.in पर ITR फाइल किया जा सकता है. आयकर विभाग ने कहा, आयकरदाताओं को यह याद रखना चाहिए कि यह आईटीआर निर्धारण वर्ष 2021-22 के ऑडिट योग्य मामलों के लिए है. “घड़ी चल रही है, AY 2021-22 के लिए ऑडिट करने योग्य मामलों के लिए अपना ITR फाइल करने की नियत तारीख बहुत करीब है!

आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि
2021-22 के लिए ऑडिट करने योग्य मामलों के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है.
इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट किया, “इस श्रेणी के लिए AY 2021-22 के लिए ITR फाइल करने की विस्तारित देय तिथि 15 मार्च, 2022 है.”
इनकम टैक्स इंडिया ने कहा, “ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की? आईटीआर भी दाखिल करें. अपने एकाउंटेंट से पूछें.”
आयकर विभाग ने कहा, “आखिरी तारीख का इंतजार न करें, आज जमा की गई ऑडिट रिपोर्ट के लिए आईटीआर दाखिल करें.”